कांग्रेस सहायता केंद्र में सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई गई - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कांग्रेस सहायता केंद्र में सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई गई

डिण्डौरी : आई विटनेस न्यूज-24, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे नारों के जनक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्म जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्रर डिण्डौरी में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। पुष्पांजलि सभा आरंभ के पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के तेलीय चित्र पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने सूत की माला अर्पित की। पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म 23 जनवरी अठारह सौ सनतानवे में हुआ था। नेता जी बचपन से ही मेधावी छात्र थे, 1920 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन जलियांवाला बाग हत्या कांड से दुखित होकर 1921 में प्रशासनिक सेवा से त्यागपत्र देकर भारत देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े ।नेता जी ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की और देश की आजादी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर मैं उनके श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। पुष्पांजलि सभा में जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री बृजेंद्र दीक्षित, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री रजनीश राय, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भीम अवधिया, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अकील अहमद सिद्दीकी, कांग्रेस सेवा दल प्रदेश सचिव सुरेंद्र सरैया , काँग्रेस जिला सेवादल अध्यक्ष एकलव्य सिंह धुर्वे ,किसान नेता कल्याण सिंह, सहायता केंद्र कार्यालय प्रभारी विजय दहिया सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।