आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 7 अगस्त,आज नर्मदांचल विद्यापीठ की ओर से रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी प्राथमिक कक्षाओं की छात्राओं ने अपने हाथों से बनाई हुई राखियाँ लेकर स्थानीय थाना परिसर का भ्रमण किया।
छात्राओं ने थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिस स्टाफ को राखी बाँधी और उनकी सुरक्षा सेवा के प्रति आभार प्रकट किया। यह एक भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण था, जहाँ बच्चों ने अपने रचनात्मकता और स्नेह से पुलिसकर्मियों का सम्मान किया।
इसके उपरांत छात्राओं ने सरकारी अस्पताल का भी भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों तथा अस्पताल स्टाफ को राखी बाँधी और उनके सेवा कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान सभी छात्राओं ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का भी अवलोकन किया, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस प्रकार का आयोजन बच्चों में संवेदनशीलता, समाज सेवा और संस्कृति के प्रति प्रेम जागृत करने हेतु एक सराहनीय प्रयास रहा।