आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 11 अगस्त,जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमरिया माल,जहां लगभग पिछले 6 महीने पूर्व पंच परमेश्वर मद से सीसी सड़क का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा कराया गया था, जिसकी लागत राशि लगभग 6 लाख रुपए है, एवं सीसी सड़क की लंबाई लगभग डेढ़ सौ मीटर बताई जा रही है! उक्त निर्माण कार्य पर खमरिया रैयत के श्रमिकों के द्वारा खून पसीना बहाते हुए मजदूरी का कार्य किया गया था, जिसका मजदूरी भुगतान आज भी अधर में लटका हुआ है, ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सरपंच/ सचिव के द्वारा मटेरियल का भुगतान तो पूरा कर दिया गया, किंतु मजदूरी का भुगतान केवल 13- 13 दिनों का ही किया गया है, जबकि शेष भुगतान के लिए मजदूर दर-दर भटक रहे हैं, जिससे मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों के अनुसार सुग्रीव पिता बहादुर, देवकरण पिता हेमराज, बृजभान पिता पहलवान,जीराबाई पति देवी सिंह, सुदीना पति रतन सिंह, अमला पिता रमेश, देवेंद्र पिता महगू, समहर पिता सुखलाल,देवकी पिता शारदा, सिया बाई पति इंदर सिंह और भी अन्य लोगों का लगभग दो से तीन सप्ताह का भुगतान अधर में लटका हुआ है, जिसके लिए मजदूरों के द्वारा कई बार आवेदन /निवेदन किया जा चुका है, किंतु सरपंच सचिव के द्वारा भुगतान नहीं कराया जा रहा है! जिससे बरसात के दिनों में मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है!