ग्राम पंचायत ख़म्हरिया माल के वाशिंदे पिछले 6 महीना से मजदूरी के भुगतान के लिए दर-दर भटकने को मजबूर - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्राम पंचायत ख़म्हरिया माल के वाशिंदे पिछले 6 महीना से मजदूरी के भुगतान के लिए दर-दर भटकने को मजबूर

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 11 अगस्त,जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमरिया माल,जहां लगभग पिछले 6 महीने पूर्व पंच परमेश्वर मद से सीसी सड़क का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा कराया गया था, जिसकी लागत राशि लगभग 6 लाख रुपए है, एवं सीसी सड़क की लंबाई लगभग डेढ़ सौ मीटर बताई जा रही है! उक्त निर्माण कार्य पर खमरिया रैयत के श्रमिकों के द्वारा खून पसीना बहाते हुए मजदूरी का कार्य किया गया था, जिसका मजदूरी भुगतान आज भी अधर में लटका हुआ है, ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सरपंच/ सचिव के द्वारा मटेरियल का भुगतान तो पूरा कर दिया गया, किंतु मजदूरी का भुगतान केवल 13- 13 दिनों का ही किया गया है, जबकि शेष भुगतान के लिए मजदूर दर-दर भटक रहे हैं, जिससे मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों के अनुसार सुग्रीव पिता बहादुर, देवकरण पिता हेमराज, बृजभान पिता पहलवान,जीराबाई पति देवी सिंह, सुदीना पति रतन सिंह, अमला पिता रमेश, देवेंद्र पिता महगू, समहर पिता सुखलाल,देवकी पिता शारदा, सिया बाई पति इंदर सिंह और भी अन्य लोगों का लगभग दो से तीन सप्ताह का भुगतान अधर में लटका हुआ है, जिसके लिए मजदूरों के द्वारा कई बार आवेदन /निवेदन किया जा चुका है, किंतु सरपंच सचिव के द्वारा भुगतान नहीं कराया जा रहा है! जिससे बरसात के दिनों में मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है!



 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।