राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 17 जनवरी,शाहपुर थाना क्षेत्रअंतर्गत नेशनल हाइवे नरिया शाहपुर के बीच हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक चालक बच्चों को मारी जोरदार टक्कर टक्कर मारने के बाद चार पहिया वाहन चालक वाहन लेकर घटना स्थल से फरार बाइक सवार दोनों बच्चों के पैर टूटने के साथ आई गंभीर चोट अपने कार्य से जबलपुर जा रहे एस, डी, ओ,पी. डिंडोरी ने दिखाई मानवीय संवेदना बच्चों को जख्मी हालत में देख अपने बोलेरो वाहन में जिला अस्पताल ले जाने तुरंत अपने वाहन को ख़डी कर दी अपनी गाड़ी इसी बीच 112 पुलिस वाहन पहुंचा जिसमें जख्मी बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया खबर लिखने तक टक्कर मारने वाले चार पहिया का चालक वाहन सहित पुलिस गिरफ्त में नहीं आया था!

