डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 22 जनवरी 2021 जिले में सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक मनाया जा रहा है कार्यक्रम के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय डिंडोरी के प्रांगण में महिला सुरक्षा सम्मान के इस अवसर पर महिलाओं और युवतियों का निशुल्क पिंक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया शिविर के आयोजन में रामा दुबे जिला परिवहन अधिकारी श्याम सिंगोर सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग राहुल तिवारी यातायात थाना प्रभारी सहित महिलाएं और युवतियां उपस्थित रही आयोजित शिविर में कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और युवतियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई महिलाओं को सुरक्षा हेतु उन्हें साइबरक्राइम से बचने के लिए जागरूक किया गया साथ ही महिला अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने एवं सतर्कता बरतने के लिए समझाइश दी गई शिविर में 60 महिलाओं युवतियों के लर्निंग लाइसेंस वितरित किए गए 11 जनवरी 2021 से 26 जनवरी 2021 तक आयोजित महिला सुरक्षा एवं सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करने के लिए सामूहिक शपथ दिलाई गई एवं हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर करवाकर महिलाओं को जागरुक किया गया ।

Home
Unlabelled
डिंडोरी के जिला परिवहन कार्यालय प्रांगण में महिला सुरक्षा सम्मान के तहत महिलाओं और युवतियों का निशुल्क पिंक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने लगाया गया शिविर
डिंडोरी के जिला परिवहन कार्यालय प्रांगण में महिला सुरक्षा सम्मान के तहत महिलाओं और युवतियों का निशुल्क पिंक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने लगाया गया शिविर
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।