सोशल नेटवर्क में विदेशी महिला बन दोस्ती कर 11 लाख का लगाया चूना - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सोशल नेटवर्क में विदेशी महिला बन दोस्ती कर 11 लाख का लगाया चूना

भोपाल : आईविटनेस न्यूज़ 24, फेसबुक पर विदेशी महिला के नाम से दोस्ती कर , गिफ्ट भेजने के नाम पर करोडो रूपये की ठगी करने वाले विदेशी नागरिक के गिरोह को सायबर क्राइम भोपाल ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है | आरोपी दिल्ली में बैठकर देशभर में ठगी कर रहे थे । भोपाल में एक युवक से इसी तरह 11 लाख रुपए से अधिक ठग चुके थे । साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार भोपाल के रहने वाले पवन नाम के युवक ने ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत की थी | शिकायत में युवक ने बताया कि सोशल मीडिया पर आरोपी ने विदेशी महिला बनकर दोस्ती की और रोमांटिक बातें शुरू कर दी | कुछ दिन बाद उसने कहा कि वह क्रिसमस पर गिफ्ट भेज रही है । उसके बाद फोन आया कि गिफ्ट करोड़ों का है , इसलिए एयरपोर्ट पर कस्टम में फंस गया । फिर आरोपी कस्टमर अधिकारी बनकर युवक झांसे में लेना लगा | आरोपी कोन कर उससे 8 बैंक खातों में 11 लाख 22 हजार रुपए 844 रुपए जमा करवाए ।
युवक को जब पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई तो उसने साइबर क्राइम पुलिस से शिकायत की । इसके बाद पुलिस ने आरोपित सोलोमोन वाजीरी निवासी दिल्ली ( नाइजीरिया से विजनेस वीजा पर भारत आया है ) उसके साथी ईशांत माहे निवासी विकासपुरी दिल्ली और जितेंदर सिंह निवासी उदय विहार दिल्ली की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों के पास से लेपटॉप , मोबाइल , सिम व अन्य दस्तावेज जप्त किए गए हैं । इस प्रकार इनके द्वारा लगभग 20-25 फर्जी बैंक खाते खुलवाकर नाइजीरियन को बेचे गए हैं । इन बैंक खातों में धोखाधड़ी के करीब एक करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।