युवक को जब पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई तो उसने साइबर क्राइम पुलिस से शिकायत की । इसके बाद पुलिस ने आरोपित सोलोमोन वाजीरी निवासी दिल्ली ( नाइजीरिया से विजनेस वीजा पर भारत आया है ) उसके साथी ईशांत माहे निवासी विकासपुरी दिल्ली और जितेंदर सिंह निवासी उदय विहार दिल्ली की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों के पास से लेपटॉप , मोबाइल , सिम व अन्य दस्तावेज जप्त किए गए हैं । इस प्रकार इनके द्वारा लगभग 20-25 फर्जी बैंक खाते खुलवाकर नाइजीरियन को बेचे गए हैं । इन बैंक खातों में धोखाधड़ी के करीब एक करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं ।
भोपाल : आईविटनेस न्यूज़ 24, फेसबुक पर विदेशी महिला के नाम से दोस्ती कर , गिफ्ट भेजने के नाम पर करोडो रूपये की ठगी करने वाले विदेशी नागरिक के गिरोह को सायबर क्राइम भोपाल ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है | आरोपी दिल्ली में बैठकर देशभर में ठगी कर रहे थे । भोपाल में एक युवक से इसी तरह 11 लाख रुपए से अधिक ठग चुके थे । साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार भोपाल के रहने वाले पवन नाम के युवक ने ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत की थी | शिकायत में युवक ने बताया कि सोशल मीडिया पर आरोपी ने विदेशी महिला बनकर दोस्ती की और रोमांटिक बातें शुरू कर दी | कुछ दिन बाद उसने कहा कि वह क्रिसमस पर गिफ्ट भेज रही है । उसके बाद फोन आया कि गिफ्ट करोड़ों का है , इसलिए एयरपोर्ट पर कस्टम में फंस गया । फिर आरोपी कस्टमर अधिकारी बनकर युवक झांसे में लेना लगा | आरोपी कोन कर उससे 8 बैंक खातों में 11 लाख 22 हजार रुपए 844 रुपए जमा करवाए ।