डिण्डौरी : आईविटनेस न्यूज़ 24, डिण्डौरी : आईविटनेस न्यूज़ 24, जिले के बहुचर्चित सिधौली कांड मामले में दोषी पाए जाने पर तत्कालीन टी आई गिरवर सिंह उईके की तो वेतन वृद्धि रोकी गई साथ ही उपनिरीक्षक छोटेलाल बरकड़े SI से ASI सहायक उपनिरीक्षक और घनश्याम द्विवेदी प्रधान आरक्षक से आरक्षक पद पर पदावनत। बतौर सजा दौनो पुलिस कर्मियों के पद में बदलाव किया गया।
यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है , इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा . अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें ।