डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24,रविवार 21 फरवरी डिंडोरी से अमरकंटक बाईक no. mp 52 mc 3660 से जा रहे भाई और बहन की रूसा के पास मोटरसाइकिल क्रमांक mp 20 kk 7566 से जोरदार भिड़ंत हो गई।दुघर्टना में युवती की मृत्यु हो गई है।
डिंडोरी से बहन ओर भाई अमरकंटक दर्शन के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी रूसा पहुंच मार्ग में सामने से लापरवाही पूर्वक आ रहे मोटरसाइकिल से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें युवती की मृत्यु हो गई है वही मौके पर घायलों को करंजिया अस्पताल ले जाया गया था। वहां से घायलों को डिंडोरी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया था तभी रास्ते पर 22 वर्षीय कुसुम लता की मृत्यु हो गई वहीं उसका भाई अभिषेक ठाकुर भी काफी गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है