मप्र में अगले 2 दिन बाद बदलेगा मौसम , इन जिलों में बारिश के आसार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मप्र में अगले 2 दिन बाद बदलेगा मौसम , इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में पूर्वी मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ और विदर्भ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो सकता
डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24, मध्य प्रदेश में 48 घंटों में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार है । तापमान में भी खासा उतार - चढ़ाव देखने को मिल सकता है । मौसम विभाग की माने तो 15 फरवरी को प्रदेश में पूर्वी हवाओं का ट्रफ ( द्रोणिका लाइन ) बनने जा रहा है । इस सिस्टम के एक्टिव होने के बाद बंगाल की खाड़ी से प्रदेश के वातावरण में नमी बढ़ने लगेगी , जिससे कई जिलों में बारिश होने की संभावना है ।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में पूर्वी मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ और विदर्भ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो सकता है । इसके चलते 16 से 19 फरवरी के बीच प्रदेश के भोपाल , होशंगाबाद , इंदौर , उज्जैन , जबलपुर , शहडोल संभाग के जिलों में कहीं - कहीं गरज - चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है । इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल , ग्वालियर , सागर , जबलपुर और चंबल संभाग में पड़ सकता है । इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिलेगी ।
 


 


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।