डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24, मध्य प्रदेश में 48 घंटों में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार है । तापमान में भी खासा उतार - चढ़ाव देखने को मिल सकता है । मौसम विभाग की माने तो 15 फरवरी को प्रदेश में पूर्वी हवाओं का ट्रफ ( द्रोणिका लाइन ) बनने जा रहा है । इस सिस्टम के एक्टिव होने के बाद बंगाल की खाड़ी से प्रदेश के वातावरण में नमी बढ़ने लगेगी , जिससे कई जिलों में बारिश होने की संभावना है ।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में पूर्वी मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ और विदर्भ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो सकता है । इसके चलते 16 से 19 फरवरी के बीच प्रदेश के भोपाल , होशंगाबाद , इंदौर , उज्जैन , जबलपुर , शहडोल संभाग के जिलों में कहीं - कहीं गरज - चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है । इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल , ग्वालियर , सागर , जबलपुर और चंबल संभाग में पड़ सकता है । इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिलेगी ।