डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24,अनूपपुर में संभाग स्तरीय बॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा था जिसका 14 फरवरी को फाइनल मैच खेला गया। जिसमें अनूपपुर टेडी लालपुर और डिंडोरी की मुडकी की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया।जिसमें डिंडौरी के ग्राम मुडकी की टीम ने अनूपपुर की टेडी लालपुर टीम को हरा शील्ड और पुरस्कार अपने नाम कर लिया। प्रथम पुरस्कार 41000 और उपविजेता को 21000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।लौट कर आई विजेता टीम का ग्राम मुडकी में भव्य स्वागत किया गया।टीम की विजय से गाँव मे भारी उत्साह का माहौल है।ग्राम मुडकी टीम के कोच कमलेश परस्ते और अमित बर्मन ने टीम को टूर्नामेंट जितने की बधाइयां दी।

Home
Unlabelled
संभाग स्तरीय बॉलीबाल टूर्नामेंट अनूपपुर में डिंडौरी के ग्राम मुड़कि ने प्रथम स्थान हासिल किया
संभाग स्तरीय बॉलीबाल टूर्नामेंट अनूपपुर में डिंडौरी के ग्राम मुड़कि ने प्रथम स्थान हासिल किया
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।