डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24, 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमले में शहीद हुए 40 जवानों को नगर के भारत माता चोंक में भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्देशन में व युवा मोर्चा के जिलामहामंत्री हर्षवर्धन कटारे के नेतृत्त्व में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । 14 फरवरी 2019 में जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। जिसमे हमारे देश 40 वीर जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे,उन्ही वीर जवानों को भारत मे चोंक में श्रधांजलि अर्पित की गई।
इस श्रधांजलि सभा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा जिलामहामंत्री हर्षवर्धन कटारे ने कहा कि पाकिस्तान के एक कायराना संगठन जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा इस नापाक हरकत को अंजाम दिया गया था जिसको आज तक हम अपने जहन से नही निकाल पाए है और न ही कभी निकाल पाएंगे। आज हम सब उन वीर जवानों की शहादत को नम आंखों से श्रधांजलि अर्पित करते है और यह संकल्प लेते है कि हम सभी युवा देश के प्रति सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहेंगे ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष,जिलामहामंत्री राजेन्द्र पाठक,जिला कार्यालय प्रभारी सत्येंद्र कटारे,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सपना जैन,युवा मोर्चा जिलामहामंत्री हर्षवर्धन कटारे,पार्षद पलटू विश्कर्मा,मोहन नरवरिया,यातयात प्रभारी राहुल तिवारी,नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक आर पी कुशवाहा,शक्ति परस्ते,सत्यम मानिकपुरी,मनीष मिश्रा, अनुराग बान, शैलेश कुलेश,नमन इरपची,अभय प्रधान,राजवीर कटारे,अनुज पटेल,निक्की सोनवानी,राहुल पराशर,पंकज बांधव,सौरभ साहू,रोहित जैसवाल,आरिश बघेल,शिवम,मयंक बर्मन आदि उपस्थित रहे।