कांग्रेस की सरकार खतरे में, 22 फरवरी को बहुमत साबित करना होगा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कांग्रेस की सरकार खतरे में, 22 फरवरी को बहुमत साबित करना होगा

पुडुचेरी:आईविटनेस न्यूज़ 24- पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को 22 फरवरी को बहुमत साबित करने को कहा गया है. उप राज्‍यपाल तामिलिसाई सौंदर्यराजन ने नारायणासामी को सोमवार को बहुमत साबित करने के लिए कहा है.गौरतलब है कि पुदुच्चेरी में सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी नंबर के संकट से जूझ रही है. माना जा रहा है कि चार कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद सीएम नारायणसामी की सरकार अल्पमत में आ गई है. हालांकि, मुख्‍यमंत्री ने इससे इनकार किया है.
30 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 15 विधायक थे
किरण बेदी के हटाए जाने के बाद उप राज्‍यपाल का कार्यभार संभालने वाली तामिलिसाई सौंदर्यराजन ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए फ्लोर टेस्‍ट जरूरी है कि कांग्रेस सरकार बहुमत में है. 30 सदस्‍यों वाली पुदुच्चेरी विधानसभा में कांग्रेस के 15 विधायक थे जबकि डीएमके के तीन और एक निर्दलीय का समर्थन भी उसे हासिल था. हालांकि चार कांग्रेस विधायकों के इस्‍तीफे के बाद स्थिति में बदलाव आया है और माना जा रहा है कि राज्‍य की कांग्रेस सरकार बहुमत के आंकड़े को जुटाने की स्थिति में नहीं है।कांग्रेस के 4 विधायकों ने अभी हाल में इस्तीफा दे दिया कांग्रेस के चार विधायकों ने हाल में इस्तीफा दे दिया है जबकि एन. धनावेलु को पिछले साल कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अयोग्य करार दे दिया गया था।

भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी है – वी नारायणसामी
कुछ ही दिन पहले एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए नारायणसामी ने कहा था कि भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी है, और वह अन्य राज्यों में ‘लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने’ के लिए इस्तेमाल की गई रणनीति को दोहरा रही है.पुदुच्चेरी में इसी साल अप्रैल-मई माह में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।