डिण्डौरी:आई विटनेस न्यूज 24- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देश पर जिले में सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए सदस्यता अभियान जिला प्रभारी सत्यनारायण खंडेलवाल का डिण्डौरी आगमन हुआ। जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने सूत की माला से जिला कांग्रेस कमेटी डिण्डौरी सदस्यता प्रभारी सत्यनारायण खंडेलवाल का स्वागत सूत की माला से किया। सत्यनारायण खंडेलवाल ने बतलाया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर न्यूनतम 50 कांग्रेस सदस्य अनिवार्य रूप से बनाए जाएं, साथ ही पन्ना प्रभारी, मतदान कमेटियों, मंडलम एवं सेक्टरों के पदाधिकारि सक्रियता के साथ सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का कार्य करें। सतनारायण खंडेलवाल ने कहा कि शीघ्र ही जिलों के समस्त ब्लॉकों का दौरा कर सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने सदस्यता अभियान प्रभारी सत्यनारायण खंडेलवाल जी को बताया कि कोरोना काल के दौरान भी हमारे ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों ने कांग्रेस सदस्यता अभियान को निरंतर जारी रखा है। शीघ्र समस्त मतदान केंद्रों पर सदस्यता अभियान तेजी से कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री राकेश सिहारे, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अकील अहमद सिद्दीकी, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री प्रकाश मिश्रा, कार्यालय प्रभारी विजय दहिया, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अजय तेकाम, महिला कांग्रेस की गुल बसिया पूषाम, पुष्पा महोबिया, सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।