वहीं अब रिकॉर्डतोड़ महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने 20 फरवरी को प्रदेश में आधे दिन के प्रदेशव्यापी बंद का आव्हान किया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1361233523835740167?s=08 बंद का आव्हान करते हुए “पेट्रोल-डीज़ल के व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोधस्वरुप ,जनता को राहत प्रदान करने की मांग व भाजपा सरकार को कुंभकर्णीय नींद से जगाने को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 20 फरवरी को जनता से स्वेच्छा से आधे दिन के प्रदेश बंद का आव्हान पर सहयोग करने की मांग की है”।
डिण्डौरी:आई विटनेस न्यूज 24- मध्यप्रदेश के लोगों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। प्रदेश में पहले ही पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पार पहुंच चुका है वहीं सोमवार 15 फरवरी से प्रदेश में रसोई गैस का सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सादा पेट्रोल 96.93 रुपए लीटर बिक रहा है तो प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच कर 100.61 पैसा बिक रहा है। मध्यप्रदेश देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से उपर बिक रहा है।