आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 7 जुलाई,जिले के मुख्य डाकघर में बीते 12 दिनों से सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ी हुई हैं, जिससे आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। डाक से जुड़े कार्यों के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस में संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाएं भी प्रभावित हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई दिनों से बार-बार डाकघर का चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। खाताधारकों को पैसे निकालने, जमा करने और अन्य बैंकिंग सुविधाओं में दिक्कतें आ रही हैं, वहीं डाक से जुड़े जरूरी दस्तावेज और पार्सल भी समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
मामले को लेकर जब उपसंभाग निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 26 जून को आकाशीय बिजली गिरने के कारण डाकघर के कई तकनीकी उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे सेवाएं बाधित हो गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि तकनीकी टीम को बुलाया गया है और जल्द ही सभी सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।
हालांकि, उपभोक्ताओं का कहना है कि डाकघर जैसी महत्वपूर्ण सेवा का इतने दिनों तक ठप रहना प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। लोगों ने मांग की है कि डाकघर की तकनीकी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न हो।