आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 7 जुलाई,रविवार को भी दिनभर रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत बिलगढ़ा बांध में पानी अधिक होने से शाम साढ़े 5 बजे गेट 20 सेंटीमीटर तक खोला गया।
बिलगढ़ा बांध के एसडीओ करन सिंह ने बताया कि अधिक बारिश के चलते बांध में पानी ज्यादा होने की वजह से गेट नंबर 05, 20 सेंटीमीटर खोला गया है जिससे लगभग 7.86 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। गेट खोलने के पहले ही निचले गांव बिलगांव ,पिपरिया खुर्द, अमथेरा, बरगांव,करौंदी,इंदौरी,घुंडीसरई, डुंडी सरई,कारी गडहरी,चंदवाही, चाटी,पिंडरई,और कुटरई गांव में सिलगी नदी के किनारे लोगों के न जाने और मवेशियों को न छोड़ने की मुनादी कराई गई है।