बिलगढ़ा बांध का खोला गया एक गेट , निचले इलाके के गांवों में अलर्ट जारी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बिलगढ़ा बांध का खोला गया एक गेट , निचले इलाके के गांवों में अलर्ट जारी

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 7 जुलाई,रविवार को भी दिनभर रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत बिलगढ़ा बांध में पानी अधिक होने से शाम साढ़े 5 बजे गेट 20 सेंटीमीटर तक खोला गया।

बिलगढ़ा बांध के एसडीओ करन सिंह ने बताया कि अधिक बारिश के चलते बांध में पानी ज्यादा होने की वजह से गेट नंबर 05, 20 सेंटीमीटर खोला गया है जिससे लगभग 7.86 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। गेट खोलने के पहले ही निचले गांव बिलगांव ,पिपरिया खुर्द, अमथेरा, बरगांव,करौंदी,इंदौरी,घुंडीसरई, डुंडी सरई,कारी गडहरी,चंदवाही, चाटी,पिंडरई,और कुटरई गांव में सिलगी नदी के किनारे लोगों के न जाने और मवेशियों को न छोड़ने की मुनादी कराई गई है।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।