आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 8 जुलाई,एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 को पूरे देश में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है।उसी क्रम में महात्मा गांधी नरेगा से स्व सहायता समूह में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली महिला सदस्यों को फल उद्यान उपयोजना से लाभान्वित करने के विस्तृत दिशा निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी किए गए हैं।एक बगिया मां के नाम उपयोजना के तहत एसएचजी की इच्छुक महिला जिसके पास आधा एकड़ से एक एकड़ जमीन है वो योजना का लाभ ले सकेंगी।
जिला पंचायत डिण्डौरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मनरेगा परिषद द्वारा तैयार सिपरी एप के माध्यम से चिन्हित भूमि का परीक्षण कर उपयुक्तता की जांच की जाएगी जिसमे लगाए जाने वाली प्रजाति का भी चिन्हांकन किया जाएगा।100 पौधों की परियोजना तीन वर्ष के लिए होगी। एक बगिया मां के नाम से बनी उपयोजना में पौधा,खाद,कीटनाशक खरीदने के साथ मजदूरी की राशि सीधे हितग्राही के खाते में डाली जाएगी।पौधों की सुरक्षा के लिए कटीले तार की बाड़ और सिंचाई के लिए पचास हजार लीटर के जलकुंड का निर्माण की व्यवस्था भी की गई है। योजना के हितग्राहियों की सहायता के लिए पच्चीस एकड़ पर आजीविका मिशन से कृषि सखी को नियुक्त किया जाएगा। योजना तीन वर्ष की हाेगी जिसकी लागत दो लाख चौरासी हजार निर्धारित प्राक्कलन अनुसार एक एकड़ सौ पौधों के लिए होगी।परियोजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच वृक्षारोपण का कार्य कराया जायेगा।अभियान के तहत प्रत्येक जनपद सौ हितग्राही चयन का लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया गया है।