डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24,आशुतोष राणा बुधवार को आये डिंडौरी
उन्होंने नगर के दिवंगत कारोबारी व समाजसेवी अयोध्या प्रसाद बिलैया और एडवोकेट मनीष बिलैया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
मनीष बिलैया ब्रम्हलीन पं. देवप्रभाकर शास्त्री (दद्दाजी) का अनुयायी थे इस नाते मनीष बिलैया और आशुतोष राणा गुरु भाई भी थे।
हाल ही में 13 फरवरी को 47 वर्षीय एडवोकेट मनीष बिलैया नहीं रहे। वह शहर में आयोजित तमाम धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में सक्रियता से सहभागिता करते थे। पं. देवप्रभाकर शास्त्री (दद्दाजी) का अनुयायी होने के नाते उनका आशुतोष राणा से गहरा लगाव था। आशुतोष रिश्ते में डॉ. श्रीकृष्ण बिलैया के साले हैं। आज उन्होंने बिलैया परिवार के साथ समय बिताया और स्व. अयोध्या प्रसाद बिलैया व स्व. मनीष बिलैया को श्रद्धांजिल अर्पित की।