डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 19 फरवरी को मनाई जाएगी नर्मदा जयंती,जयंती के मुख्य समारोह का आयोजन डेमघाट पर किया जाता है।
इसे देखते हुए बुधवार को नगर परिषद की ओर से घाटों सहित अन्य अपेक्षित स्थानों की साफ-सफई कराई गई। कलेक्टर रत्नाकर झा ने बीते दिनों शांति समिति की बैठक में नगर परिषद को घाटों की साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया था। समारोह के दौरान नगर में पेयजल, यातायात, शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मापदंड भी तय किए गए हैं। SP संजय कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को बस स्टैंड से लेकर गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल तक पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। साथ ही नगर के मुख्य मार्ग पर ऑटो सहित बड़े वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी। आज मां नर्मदा क्षेत्र से रानी अवंतिबाई चौक तक अतिक्रमण के दौरान बचे पत्थर, कूड़ा-करकट, प्लास्टिक वेस्ट सहित अन्य सामग्रियों को नगर परिषद ने JCB मशीन की मदद से हटवाया।