पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दामो एवं महंगाई के विरोध में 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक डिण्डौरी बंद - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दामो एवं महंगाई के विरोध में 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक डिण्डौरी बंद

डिण्डौरी:आई विटनेस न्यूज 24- केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल एवं गैस सिलेंडर की अनियंत्रित कीमतों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 20 फरवरी 2021 दिन शनिवार को दोपहर 2:00 बजे तक आधे दिन के प्रदेश व्यापी बंद का आह्वान किया है। जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल, एवं रसोई गैस के दामों से गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार को घर चलाना मुश्किल हो गया है। पिछले 3 माह में रसोई गैस के दामों में लगभग ₹175 की बढ़ोतरी हुई है, 1 अक्टूबर को ₹600 में मिलने वाला सिलेंडर डिंडोरी जिले में लगभग ₹800 में मिल रहा है, वही 1 जून 2020 को पेट्रोल ₹77 :56 पैसा प्रति लीटर मिल रहा था जो फरवरी 2021 में ₹97 से भी ऊपर कीमतों पर मिल रहा है। पिछले 8 माह में पेट्रोल में लगभग ₹20 की बढ़ोतरी हुई है। 1 जून 2020 को डीजल ₹68: 27 पैसे प्रति लीटर मिलता था जो 15 फरवरी 20 21 को लगभग ₹88 प्रति लीटर तक पहुंच चुका है, पिछले 8 माह में डीजल में लगभग ₹20 तक की बढ़ोतरी हुई है,। इस कमरतोड़ महंगाई से हर वर्ग परेशान और पीड़ित है इस भीषण महंगाई में परिवारों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है, जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी ने इस महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए समस्त नागरिकों एवं व्यापारियों से निवेदन करते हुए कहा कि इस महंगाई के खिलाफ हम सड़कों पर नहीं उतरेंगे तो सरकार की जन विरोधी नीतियां और महंगाई आम नागरिकों का घर तबाह कर देगी। बेरोजगारी और कोरोनावायरस के बीच इस महंगाई ने पहले हमारे आसपास के कई परिवारों को तबाह कर दिया है, हम समस्त व्यापारी, नगर एवं जिलेवासी मिलकर 20 फरवरी 2021 को मध्य प्रदेश बंद का समर्थन करें और इस सरकार को जनता की ताकत का एहसास कराएं।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।