डिण्डोरी-आई विटनेस न्यूज 24,यह तस्वीरे अपने आप में हाले बयां करती है जहां शहर और देश को स्वच्छ रखने के लिए अभियान स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं, वही डिण्डौरी गल्ला गोदाम के पास में यह नज़ारा हर दिन दिखाई देता है।
रोज सुबह कार्यालय के कर्मचारी शहर को स्वच्छ रखने के नाम पर कचरे का ढेर लगा देते है, मगर उस कचरे को उचित व्यवस्था ना करना पड़े इसीलिए वही पर आग के हवाले कर दिया जाता है।
जिससे ना केवल वायु प्रदूषण होता है बल्कि वहाँ रहने वाले नागरिकों से रोज वाद-विवाद की स्थिति पैदा होती है।
जब वहाँ रह रहे नागरिकों से जानकारी ली गई तो पता चला कि नगर पंचायत कर्मचारी नगर को साफ रखने के लिए मोहल्ले में झाड़ू लगाकर कचरा तो इकठ्ठा करते है मगर उसे उठाकर ले जाने वाली गाड़ी नहीं आ रही है ये कारण बताकर उस कचरे को सड़क के किनारे ढेर लगा कर उसमें आग लगा देते हैं।
अनेक बार बोलने बताने के बाद भी उनकी कार्य शैली में कोई फर्क नहीं दिखाई देता।
इस प्रकार कचरे के ढेर में आग लगाने से पशु- पक्षियों तथा वातावरण को तो हानि होगी, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की नगर में बे-खौफ इस प्रकार धज्जियां उड़ाई जा रही है, जो फोटोज में साफ दिख रहा है।
यदि कचरे के ढेर में आग लगाने का काम इसी प्रकार चलता रहा तो निश्चित किसी ना किसी दिन एक बड़े हादसे को आमंत्रण देगा।