आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 18 जुलाई,आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के समस्त एएनएम, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू एवं अन्य स्वास्थ्य अमले की उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों ने विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में वैक्सीनेशन दस्तक अभियान की समीक्षा की गई तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सर्पदंश से बचाव के उपायों, और उसके सही उपयोग की जानकारी भी दी गई।
ग्रामों में पीने के पानी के स्रोतों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि जल जनित बीमारियों से बचाव हो सके। कुपोषित बच्चों की निगरानी और उनके समुचित पोषण की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी अधिकारियों द्वारा दिए गए।
बैठक के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। सभी स्वास्थ्य कर्मियों से समय पर रिपोर्टिंग और जनहित के कार्यों में सक्रियता की अपेक्षा की गई।