आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 19 जुलाई,शनिवार शाम शहपुरा थाना क्षेत्र के बरगांव स्थित इमली घाट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी बाल-बाल बच गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पति-पत्नी मोटरसाइकिल से अमीर की ओर जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 5 बजे के आसपास एक बेलगाम ट्रक ने पीछे से आकर उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को मामूली चोटें आईं और वह किसी तरह जान बचाने में सफल रही।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची शहपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं।