आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 19 जुलाई,बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई डिंडोरी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसके मुख्य अतिथि बाल किशन चौधरी केन्द्रीय स्टेट कोर्डिनेटर बसपा मध्य प्रदेश विशिष्ट अतिथि शिवकुमार वर्मा जोन प्रभारी की उपस्थिति में बैठक हुई जिसमें केंद्रीय कोऑर्डिनेटर के द्वारा सेक्टर एवं पोलिंग बूथ पर आगामी समय पर कार्य कर जानकारी दी जाए प्रदेश कार्यालय में उपस्थित पद अधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला प्रभारी अंसार अहमद, प्रताप सिंह आर्मो , जिला अध्यक्ष मो असगर सिद्दीकी,जिला कमेटी विधानसभा कमेटी के पद अधिकारी उपस्थिति, मुश्ताक खान,बाकर अली, खुर्शीद आलम, दौलतराम बचैहा, ललित बनावल, सुरेश चौधरी, रमेश चंद्र सेन,डुमारी चौधरी, घनश्याम नामदेव, तुलसीराम साहू, सोरी खान, महेन्द्र झरिया उपस्थित थे।
अन्त में कार्यक्रम की समाप्ति मो असगर सिद्दीकी जिला अध्यक्ष बसपा द्वारा की गई।