वनग्रामों में वनाधिकार पत्र वितरण एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर व डीएफओ ने की चौपाल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

वनग्रामों में वनाधिकार पत्र वितरण एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर व डीएफओ ने की चौपाल

आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 19 जुलाई,वनग्रामों में वनाधिकार पत्र वितरण एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर व डीएफओ ने की चौपाल आयोजित।  जिला प्रशासन एवं वन विभाग के द्वारा वन ग्रामों में पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र/ सुधार हेतु लगाए गए शिविर राजस्व विभाग, वन विभाग द्वारा वनग्रामों में वनाधिकार पत्र देने हेतु आज शनिवार को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या और डीएफओ  प्रनीत सोनकर ने वि.ख. करंजिया के वनग्राम, खम्हार खुदरा, वनग्राम उधौर झिरिया बेहरा, वनग्राम पाण्डपुर के सामुदायिक भवन में ग्राम के लोगों की चौपाल लगाकर वनग्राम के पात्र हितग्राहियों अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों से वनाधिकार पत्र दिलाने एवं संशोधन कार्य हेतु चौपाल का आयोजन किया गया। वनग्रामों में बैगा समुदाय की वरिष्ठ महिलाओं ने चोपाल के दौरान कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या और डीएफओ को परंपरागत फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। जहां पर 65 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 37 हितग्राही पात्र पाये गये। ग्राम स्तरीय समिति, पटवारी, बीटगार्ड, सचिव नियमानुसार परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र देने हेतु आगामी कार्यवाही की जायेगी। 

   वही पर गांव के लोगो ने बरसात में बिजली, पानी और पहुंच मार्ग की समस्या रखी। जिस पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम पाण्डपुर से लीम्हादादर, गांगवाई, चकरार से ठाठपथरा पंहुच मार्ग निर्माण हेतु पीएमजेएसवाई को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ सीईओ जनपद करंजिया को घाट कटिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार वनग्राम उधौर में कलेक्टर श्रीमती मारव्या एवं वन मंडल अधिकारी पुनीत सोनकर ने गांव के लोगो से चौपाल लगाकर गांव की समस्या, वन अधिकार पट्टे की जानकारी ली जहां पर वनअधिकार पत्र हेतु 85 आवेदन प्राप्त हुए जिसे कलेक्टर ने सचिव, कोटवार, बीटगार्ड को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पात्र हितग्राही को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कार्यवाही करने के निर्देश दिए। और गांव का कोई भी पात्र हितग्राही किसान छूट न जायें लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही कि जायेगी।

   चौपाल के दौरान एसडीएम  रामबाबू देवांगन, तहसीलदार करंजिया  सैलेष , सीईओ जनपद पचांयत कंरजिया एम.एल.धुर्वे , एसडीओ वन सुरेन्द्र जाटव एवं वन विभाग रेंजर स्टाफ सहित पटवारी, ग्राम पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।