नर्मदा मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने की मांग पर सीएमओ से विवाद, धक्का-मुक्की का आरोप - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नर्मदा मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने की मांग पर सीएमओ से विवाद, धक्का-मुक्की का आरोप

ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
 आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 20 जनवरी नर्मदा जयंती के ठीक पहले मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर मेकलसुता नर्मदा समिति व काली मंदिर के सदस्यों और नगर पंचायत सीएमओ के बीच बुधवार को  विवाद हो गया।  नर्मदा मंदिर के पास अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुंचे सदस्यों पर सीएमओ ने कथित तौर पर धक्का दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, जिससे समिति सदस्यों में भारी आक्रोश फैल गया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 जनवरी को नर्मदा जयंती का उत्सव मनाया जाना है। नर्मदा मंदिर के आसपास कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रख्खा है। मेकलसुता नर्मदा समिति और कालीमंदिर के सदस्य नगर पंचायत सीएमओ के पास शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इन अतिक्रमणकारियों को पहले धरण योजना के तहत पट्टा दिया गया था, जो बाद में निरस्त हो चुका है। फिर भी अतिक्रमण हटाया क्यों नहीं जा रहा, इस सवाल पर सीएमओ ने सदस्यों से अभद्र व्यवहार किया। बात बिगड़ते ही अधिकारी ने एक सदस्य को धक्का दे दिया।समिति सदस्यों ने आरोप लगाया कि शिकायत सुनने के बजाय सीएमओ ने उन्हें धमकाया और झूठे मुकदमों में फंसाने की बात कही। इस घटना से मौके पर मौजूद नागरिकों में गुस्सा भड़क गया। लोगों ने सवाल उठाए कि जनसमस्याओं पर आने वाले नागरिकों के साथ ऐसा बर्ताव किया जाएगा तो न्याय कहां मिलेगा?स्थानीय नागरिकों ने उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।