आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 20 जनवरी नर्मदा जयंती के ठीक पहले मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर मेकलसुता नर्मदा समिति व काली मंदिर के सदस्यों और नगर पंचायत सीएमओ के बीच बुधवार को विवाद हो गया। नर्मदा मंदिर के पास अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुंचे सदस्यों पर सीएमओ ने कथित तौर पर धक्का दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, जिससे समिति सदस्यों में भारी आक्रोश फैल गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 जनवरी को नर्मदा जयंती का उत्सव मनाया जाना है। नर्मदा मंदिर के आसपास कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रख्खा है। मेकलसुता नर्मदा समिति और कालीमंदिर के सदस्य नगर पंचायत सीएमओ के पास शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इन अतिक्रमणकारियों को पहले धरण योजना के तहत पट्टा दिया गया था, जो बाद में निरस्त हो चुका है। फिर भी अतिक्रमण हटाया क्यों नहीं जा रहा, इस सवाल पर सीएमओ ने सदस्यों से अभद्र व्यवहार किया। बात बिगड़ते ही अधिकारी ने एक सदस्य को धक्का दे दिया।समिति सदस्यों ने आरोप लगाया कि शिकायत सुनने के बजाय सीएमओ ने उन्हें धमकाया और झूठे मुकदमों में फंसाने की बात कही। इस घटना से मौके पर मौजूद नागरिकों में गुस्सा भड़क गया। लोगों ने सवाल उठाए कि जनसमस्याओं पर आने वाले नागरिकों के साथ ऐसा बर्ताव किया जाएगा तो न्याय कहां मिलेगा?स्थानीय नागरिकों ने उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

