आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 20 जनवरी,एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा द्वारा मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में दो वर्ष से लंबित बंटवारा प्रकरणों का समाधान कराया गया। जनसुनवाई के दौरान आवेदिका विरुल बाई पिता दादूराम, निवासी ग्राम जिमरा रैयत तथा आवेदिका राधा बाई पिता हजारी लाल, निवासी शहपुरा द्वारा लंबे समय से लंबित बंटवारा प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई का आवेदन प्रस्तुत किया गया।
एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा ने प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार शहपुरा को त्वरित कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिसके फलस्वरूप मौके पर ही समाधान सुनिश्चित हुआ। समाधान होने पर आवेदकगणों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि एसडीएम कार्यालय शहपुरा में प्रति मंगलवार आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाता है, जिससे आवेदकों को मौके पर ही समाधान प्राप्त हो रहा है। आज 20 जनवरी 2026 (मंगलवार) को प्राप्त 13 आवेदनों को निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

