भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शेख नवाब मंसूरी का निधन, शहर में शोक की लहर - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शेख नवाब मंसूरी का निधन, शहर में शोक की लहर

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 20 जनवरी,भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत डिण्डोरी के सेवानिवृत्त समाजसेवी नवाब भाईजान का आज लगभग 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके आकस्मिक देहावसान से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।

स्वर्गीय नवाब भाईजान लंबे समय से भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े हुए थे और सामाजिक व जनसेवा के कार्यों में सदैव सक्रिय रहे। नगर पंचायत से सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी उन्होंने समाज सेवा को अपना जीवन लक्ष्य बनाए रखा। उनकी सादगी, मिलनसार स्वभाव और जनहित के प्रति समर्पण के कारण वे सभी वर्गों में अत्यंत सम्मानित थे।

उनके निधन की सूचना मिलते ही राजनीतिक, सामाजिक एवं नागरिक संगठनों में शोक की भावना व्याप्त हो गई। अनेक जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, नगर पंचायत सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों ने उनके निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

स्वर्गीय नवाब भाईजान की अंतिम यात्रा आज उनके निज निवास वार्ड नंबर–1 से बाद नमाज़ असर (शाम 4:30 बजे) प्रस्थान करेगी। नमाज़ के उपरांत उन्हें डिण्डोरी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

शहर ने एक सच्चे समाजसेवी और जनप्रिय व्यक्तित्व को खो दिया है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में कठिन मानी जा रही है।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।