राष्ट्रीय बजरंग दल ने जताया कड़ा विरोध
राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 20 जुलाई,मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले के एक शासकीय मॉडल स्कूल में सरस्वती वंदना के स्थान पर एक विशेष धर्म का प्रेयर कराने का मामला सामने आया है ,वहीं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल मेहंदवानी ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर कड़ा विरोध जताया है। कार्यकर्ताओं की माने तो डिंडोरी जिले के मेहंदवानी विकासखंड के मॉडल स्कूल में सरस्वती वंदना की जगह धर्म विशेष के गीत का गायन अध्यनरत बच्चों से कराया जा रहा है। जब संगठन के कार्यकर्ताओं को इस संबंध में जानकारी लगी तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया और इस संबंध में जानकारी ली , विद्यालय के प्रिंसिपल ने इस बात को स्वीकारते हुए कहा कि धर्म विशेष की वंदना अब आगे से नहीं की जाएगी इसकी जगह सरस्वती वंदना का गायन ही बच्चों से कराया जाएगा जो पहले से चली आ रही थी बताया गया कि बीते चार दिनों से सरस्वती वंदना की जगह इस विद्यालय में धर्म विशेष की वंदना कराई जा रही थी इस विषय को लेकर बजरंग दल संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय के मुख्य गेट के सामने एकत्र होकर आंदोलन किया ताकि भविष्य में इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियां स्कूल के अंदर न हों कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से एसी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की ।