कमको मोहनिया रेत खदान को ग्राम सभा को सौपा जायेपर्यावरणीय स्वीकृति लोकसुनवाई मे ग्रामीणों ने रखी मांग - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कमको मोहनिया रेत खदान को ग्राम सभा को सौपा जायेपर्यावरणीय स्वीकृति लोकसुनवाई मे ग्रामीणों ने रखी मांग

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24,क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र.प्रदूषण नियं त्रण बोर्ड शहडोल (म.प्र.) के नेतृत्व में  मेसर्स के.पी.सिंह भदौरिया कॉन्ट्रेक्टर के द्वारा पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोकसुनवाई आयोजित किया गया जिसमे    उपस्थित हुए,जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसील मेडम उपस्थित हुए।ग्रामीणों ने मांग किया है, कि लोकहित एवं पर्यावरण हित मे रेत खादान की संचालन का सम्पूर्ण अधिकार ग्राम सभा को दिया जाए।क्योंकि पूर्ववत् खादान संचालको एवं वर्तमान मे खादान संचालको द्वारा अपने एग्रीमेंट के अनुरूप ना तो वृक्षारोपण किया है, और ना अन्य गाइडलाइंस का पालन किया है दिवारी मे लगभग 1 वर्ष सै खादान संचालित भदौरिया ग्रुप द्वारा किया जा रहा है, परंतु अभी तक वृक्षारोपण नही किया गया है तो साफ है ,कि कमको मोहनिया खादान मे भदौरिया ग्रुप द्वारा वृक्षारोपण नही किया जाएगा।खदान संचालन के पूर्व संचालको द्वारा हमेशा दावा किया जाता है कि बहते पानी या पानी के अंदर से रेत निकासी नही की जएगी परंतु वर्तमान मे भदौरिया ग्रुप द्वारा नदी के अस्तित्व को खतरे मे डालकर मसीनो से गाइडलाइन के विपरीत खुदाई की जा रही है जिससे आसपास के गांवो के सार्वजनिक कूप,कुआइ एवं बावलियो में जलस्तर नीचे जा रहा है ,होने अतः गांव वालो को इस बात से आपत्ति है ,कि जब संबंधित ग्रुप दिवारी मे मनमाने ढंग से खनन कर रहा है तो कमको मोहनिया मे नही करेगे ऐसी क्या गारंटी है,कमको टोला,बर्रा टोला एवं आमा टोला के परिवारों के लिए एक मात्र पेयजल हेतु कुआं रेत खादान वाले मार्ग से लगभग100 मीटर दूरी पर है जो वाहनो के आवागमन से धूल से भर जाता है और दूषित हो जाता है।के.पी भदौरिया ग्रुप द्वारा पर्यावरण स्वीकृति के लिए कार्यवाही सारांश पेश किया गया है ,जिसमे कमको मोहनिया के उत्तर मे स्थित जंगल का जिक्र ही नही है और 10 किमी.के दायरे मे पहाडी या घाटी स्थित नहीहै ,ये बताया गया है, जो गांव वालो को गुमराह करना ही है, ऐसी आपत्ति गांव वालो के तरफ से रखी गई।ग्रामीणो ने कहा कि पूर्व के खादान संचालको द्वारा एवं वर्तमान मे दिवारी खादान संचालक भदौरिया कंट्रक्शन द्वारा तमाम दावो के बाद भी दिवारी मे नदी के प्राकृतिक स्वरूप को बिगाडा गया है, जो प्राकृति,और पर्यावरण को नुकसान नही तो क्या है?ग्रामीणों के तरफ से बात रखने वाले वक्ताओ ने बताया कि मशीन उत्खनन से जलीय जैव विविधता पर असर पडा है, जिससे जल्ले मछली,बामी,सीपी,चिकलगडी एवं कछुआ पूर्ण रूप से लुप्त हो गया है।
खादान संचालको द्वारा दिवारी में ना ही शौचालय निर्माण कराया गया है, और ना ही अन्य गाइडलाइन का पालन किया गया है,चूंकि दिवारी के वर्तमान रेत खादान संचालक और कमको मोहनिया रेत खादान के संचालक एक ही कंपनी है ,अतः ग्रामीणो ने लोकहित और पर्यावरण हित मे खादान ग्रामसभा को सौपने का निर्णय एवं मांग किया है,आपत्ति के दौरान ग्राम वासियों द्वारा खादान नीलाम पूर्व लिए गए ग्राम सभा के प्रस्ताव की मांग की गई ,जिस पर नायब तहसीलदार जी ने कार्यक्रम मे बाद प्रस्ताव देने की मांग की परंतु कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों को ग्राम सभा का प्रस्ताव नही मिला।उद्धोग एवं व्यापार केंद्र अधिकारी ने ग्रामीणों के समस्त मांग एवं आपत्तियों के निराकरण करने का आश्वासन दिया! साथ ही ग्रामीणो की मंग हायर सेकेंडरी भवन आश्रम शाला भवन एवं 6-7 सालो से कन्या छात्रावास के नाम से निर्मित भवन मे छात्रावास संचालन की मांग की गई, जिसे नायब तहसीलदार मेडम द्वारा प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर साहब को पेश करने का आश्वासन दिया एवं प्रतिवेदन की प्रति लिपि ग्राम पंचायत कमको मोहनिया मे भी देनै का आश्वासन दगया गया ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।