डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज24,
डिंडोरी नगर में मां नर्मदा जन्मोत्सव महोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, साल दर साल इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडती जा रही है पूरा शहर जीवनदायनी के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा दर्शाता हुआ माँ नर्मदा के अवतरण दिवस में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाता है। इसी तारतम्य में आज माँ नर्मदा की प्रतिमाओ की झाँकी विशाल जुलूस के साथ नगर में निकाली गयी।महिलाओ बच्चों सहित नगर वासियो ने जुलूस में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई।