डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज 24, मध्य प्रदेश में बीते एक महीने से लगातार पेट्रोल के दामों में इजाफा हो रहा है. पिछले दिनों अनूपपुर और मंडला में पेट्रोल की कीमतों ने 100 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड को पार कर लिया था. वहीं इस बार मंडला के साथ ही अन्य जिलों में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपए पार कर गईं. कुछ जिले अभी भी ऐसे रह गए हैं, जहां पेट्रोल की कीमतें 95 रुपए प्रति लीटर से भी ज्यादा हैं. इन दामों को देखकर आम आदमी सरकार से अपनी परेशानी व्यक्त तो कर रहा है, लेकिन हालात को देखकर लगता है सरकार का ध्यान उनकी ओर नहीं है.
मंदसौर और मंडला में 100 रुपए के ऊपर
प्रदेश में इस वक्त मंडला जिले में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है, यहां पावर पेट्रोल के दाम 100.56 रुपए हैं, वहीं नॉर्मल पेट्रोल के दाम 96.88 रुपए प्रति लीटर. मंडला के अलावा मंदसौर में भी पेट्रोल 100 के पार पहुंचा, यहां पावर पेट्रोल के दाम 100.53 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए, वहीं नॉर्मल पेट्रोल के दाम 96.85 रुपए प्रति लीटर पर हैं. यहां डीजल 87.29 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिका।
राजधानी के पुराने पेट्रोल पंपों पर प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री बंद हो गई. प्रीमियम पैट्रोल का दाम सो रुपए 4 पैसे प्रति लीटर पहुंच गए. दरअसल पेट्रोल पंप की पुरानी मशीनों में 3 डिजिट के दाम डिस्प्ले ही नहीं हो पा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, अगर सादा पेट्रोल का दाम भी 100 रुपए लीटर तक पहुंचा तो कई पेट्रोल पंप बिक्री बंद कर देंगे.