राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
डिंडौरी-आई विटनेस न्यूज 24,आदिवासी बहुल जिला डिंडोरी लॉकडाउन जैसी विपरीत परिस्थितियों में उन्नत कार्य करके पूरे मध्यप्रदेश में अपना नाम कमाया था, वह काबिले तारीफ थी ,लेकिन इन दिनों डिंडोरी जिले की जनपद पंचायत अमरपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जले गांव इन दिनों अपनी भ्रष्टाचारी के लिए पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, अभी पिछले कुछ दिनों में ग्रामपंचायत जलेगांव मैं जांच समिति गठित की गई थी ,पंचायत में हुए भ्रष्टाचार ओं की जांच करने के लिए, जिसमें जांच समिति के द्वारा जांच के उपरांत सरपंच श्रीमती शांति बाई नेताम के ऊपर पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 अंतर्गत धारा 92 के अंतर्गत 19 लाख 33 हजार तीन सौ ₹7. 50 पैसे की रिकवरी निकाली गई थी, लेकिन आज दिनांक तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है ,जबकि आरोप सिद्ध हो जाने पर 1993 के अंतर्गत धारा 40 के तहत सरपंच को तुरंत पद से पृथक कर दिया जाना था ,जो आज दिनांक तक नहीं किया गया इससे सिद्ध होता है ,कि कहीं ना कहीं जनपद के अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है, सरपंच पति राय सिंह नेताम अपने आप को बीजेपी का नेता कह कर बहुत सारे गैर कानूनी कार्य करवा लेता है, जैसे इस वायरल ऑडियो में सुनाई दे रहा है, की किस कदर सरपंच पति राय सिंह नेताम शिकायत कर्ताओं को घूस देने की बात कर रहा है, किसी को 5000 किसी को 4000 देने की बात कर रहा है, किसी को बेंडर बनाकर भुगतान कर दूंगा, ऐसा कबूल नामा खुद सरपंच पति कर रहा है ,जोकि जांच का विषय है ,अब देखना यह है, कि जिले के अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं!