राजेन्द्र तान्तवाय की रिपोर्ट
डिंडोरी-आई विटनेस न्यूज24, शाहपुर तीन दिवसीय स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रशिक्षण के तीसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम में शामिल
हुए छात्र छात्राओं को वायरलेस सेट के उपयोग, इसके महत्व और संचालित करने की जानकारी देते हुए बच्चों से सेट पर बात करवाई गई।
इस दौरान थाना शाहपुर में बच्चों को
।कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रशिक्षण में शामिल बच्चों को डायल -100 की गतिविधियों के संचालन, सिस्टम और कार्य करने के तरीके की जानकारी दी गई साथ ही पुलिस द्वारा मामलों की जांच, छानबीन के बाद FIR दर्ज करने, अपराधियों की तलाश करने, दस्तावेज तैयारी और प्रकरणों को न्यायालय तक ले जाने की पूरी प्रक्रिया के साथ-साथ अपराधों की लिखा पढ़ी, रोजनामचा मेंटेन करने के साथ-साथ पुलिस मैनुअल के अनुसार पुलिस अधिकारियों से लेकर आरक्षक तक की वर्दी के निर्धारण और बैच के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई इस दौरान टी ,आई ,विजय गांठोरिया ,एस ,आई,गंगोत्री तुरकर ,दयाल मारवी ,माया मारवी ,विनय बेस ,भगवती रावत ,एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।