डिण्डौरी-मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल नाथ पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी डिण्डौरी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विक्रमपुर के तत्वाधान में किसान आंदोलन के समर्थन में विक्रमपुर कसईसोडा से पदयात्रा निकाल कर थाना विक्रमपुर में तीनों कृषि विधेयकों को वापस लेने महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। पदयात्रा के पूर्व कसईसोडा में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, किसान सम्मेलन को शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी ने संबोधित करते हुए कहा कि तीनों कृषि विधेयक किसान विरोधी हैं, इन विधेयकों से किसानों को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं होने वाला। केंद्र सरकार देश में महंगाई रोकने में असफल रही है, और यह कृषि विधेयक किसानों के साथ देश की जनता के लिए भी कष्टदाई हैं, यह तीनों कृषि विधेयक केंद्र सरकार को शीघ्र वापस लेना चाहिए ।किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने कहा केंद्र सरकार की मनसा यदि साफ होती तो निश्चित एम एस पी को लेकर कानून बनाते, आज दिल्ली में ढाई माह से किसान धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं, केंद्र सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर रही, केंद्र पर बैठी भाजपा सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया को अपनाकर किसानों की भावनाओं को दर किनार कर उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि विधेयक को वापस नहीं ले रही है,। जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विक्रमपुर किसानों के समर्थन में आज पदयात्रा निकाल रही है, कॉन्ग्रेस हमेशा किसान को खुशहाल और मजबूत बनाना चाहती है, और किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसान सम्मेलन मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहां की केंद्र सरकार द्वारा पारित कराए गए तीनों कृषि विधेयक से जमाखोरी, कालाबाजारी, को बढ़ावा मिलेगा, और किसानों को उनकी मेहनत का फसलों का मूल्य नहीं मिल पाएगा,। किसान सम्मेलन को वरिष्ठ कांग्रेसी गिरवर सिंह मलगाम, वसीम खान, युवा नेता नौशाद खान, नाजिम खान, पृथ्वी झारिया ने भी संबोधित किया। किसान सम्मेलन में विक्रमपुर के युवा नेता राघवेंद्र ठाकुर ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता विधायक भूपेंद्र मरावी एवं जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष अमित गुप्ता, के समक्ष ली। किसान सम्मेलन के उपरांत कसईसोढ़ा विक्रमपुर से पदयात्रा शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, के नेतृत्व में निकाली गई जो नारेबाजी करते हुए पुलिस थाना विक्रमपुर पहुंची जहां पर तीनों कृषि विधेयकों को वापस कराने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम का ज्ञापन विक्रमपुर चौकी प्रभारी संजय सोनवानी को सौंपा। पदयात्रा मैं सर्वश्री स्कंद गुप्ता,बसीर ख़ान, चंचल नामदेव उपसरपंच, गिरवर सिंह मालवे, विक्की खान, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन पाठक, रहमान खान, कपूर बनवासी, कंधी लाल नामदेव ,जियत राम, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमवती धारवे, कमला तेकाम, सत्यनारायण साहू, चिंतामन साहू, बशीर खान, हीरालाल यादव, तीरथ मांझी, निर्मल संत, प्रवीण शर्मा, बाबूराव सरपंच, सरजील खान, राघवेंद्र ठाकुर, भारत धारवे, गोविंद पड़वार, विजय कश्यप, भूपत पाटिल, गणेश धुर्वे, अनिल परस्ते, कैलाश परस्ते, मनीराम मरावी अरविंद तिवारी रामकुमार धार्वे, संतोष धुर्वे, संतु यादव, अजय पाटिल, ममता परस्ते, चुन्ना खान, रुपाली बघेल, शाहिना खान, तृप्ति परस्ते, सहित किसान एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे
डिण्डौरी:आई विटनेस न्यूज 24- किसान सम्मेलन का आयोजन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।