भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,डिंडोरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूढ़ान मैं पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीण हो रहे परेशान ग्राम पंचायत के द्वारा कूप निर्माण किया गया था,जो 3 साल के अंतर्गत बारिश में भसक गया। जिसके चलते ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी।वही ग्रामपंचायत ने एक ही मोहल्ले में 3 हैंड पंप खुदवा दिये है।ग्रामीणों का आरोप है सरपंच ने एक मोहल्ले में तीन-तीन हेण्डपम्प खुदवा दिये है दूसरे मोहल्ले के वासी पानी के लिए मोहताज है ग्रामीणों को पानी के लिये काफी मसक्कत करनी पड़ती है।गरमपंचयत बूढ़ान के एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले की दूरी 2 किलोमीटर है ऐसे में एक मोहल्ले में तीन हेण्डपम्प और दूसरे में एक भी नहीं, ग्रामीणों की मांग है कि उनके मोहल्ले में भी गर्मी से पहले हेण्डपम्प लगाया जाये।
