आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 24 फरवरी,जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में भगवान श्री राम जी की अनन्य भक्त माता शबरी जी की जयंती धूमधाम से मनाई । माता शबरी जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, सुरेंद्र सरैया, आलोक शर्मा, अकील अहमद सिद्दीकी,गिरवर सिंह मलगाम, एकलव्य सिंह धुर्वे ने पूजन अर्चन किया। माता शबरी जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि माता शबरी प्रभु श्रीराम की बहुत बड़ी भक्त थी . माँ शबरी को विश्वास था एक दिन भगवान मेरे द्वार जरूर आएंगे इसलिए माता शबरी प्रतिदिन जंगल से मीठे फल और सुंदर फूल ले आती थी और इन्तजार करती थी अपने आराध्य भगवान श्रीराम का दिन , महीनों में बदले और महीने , साल में बदल गये . माँ शबरी वृद्ध हो गयी फिर भी उनका प्रेम और विश्वास अटूट था कि एक दिन श्रीराम जरूर आएंगे । वह शुभ दिन आखिरकार आ ही गया और माँ शबरी के द्वार आने के लिए मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम चल दिए . माता को एहसास हो गया था कि आज मेरे प्रभु के दर्शन होंगे । ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है, जैसे कोई अनमोल खजाना मिल गया हो . कुटिया में आने वाले मार्ग को साफ़ करके उसपर फूलों को बिछा देती है . जंगल से खिलाने के लिए बेर लाती है भगवान श्री राम जी माता शबरी जी कि कुटिया की तरफ आते हैं माता शबरी प्रभु राम के दर्शन मात्र से धन्य हो जाती हैं, और आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं, भगवान राम और लक्ष्मण जी को कुटिया में बैठाती हैं और जंगल से लाये बेर को पहले माता शबरी खुद चखती हैं फिर प्रभु श्री राम को सिर्फ मीठे बेर खाने के लिए देती हैं ,भगवान श्रीराम भी प्रेम भरे मीठे बेर को खाकर परम आनंद का अनुभव करते हैं, और माता शबरी खिलाकर परम आनंद का अनुभव करती हैं। माता शबरी जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, जिला महामंत्री अकील अहमद सिद्दीकी, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव सुरेंद्र सरैया, विधायक प्रतिनिधि गिरवर सिंह मलगाम, अजय चंदेल, ए ए कुरैशी, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष एकलव्य सिंह, विजय दहिया, गुल बसिया पूषाम, लक्ष्मण मिथिलेश, रोहित कुमार अविनाश टांडिया, ननकू सिंह परस्ते, कैलाश धुर्वे, जगत लाल बनवासी, गणेश दास सोनवानी जिला पंचायत सदस्य, धन सिंह परस्ते, श्रीमती कुंजलता सांडया पार्षद, सममन सिंह सैयाम सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Home
Unlabelled
जिला कांग्रेस ने माता शबरी जी जयंती धूमधाम से मनाई
जिला कांग्रेस ने माता शबरी जी जयंती धूमधाम से मनाई
Share This
About Editor In Chief
Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।
