राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 25 फरवरी,जिले में एक बार फिर बाघ की आमद देखी जा रही है,पूर्व में आई विटनेस न्यूज़ 24 ने सरस्ताल के जंगलों में बाघ की आमद की खबर प्राथमिकता के तौर से प्रकाशित की थी, मगर वन विभाग के सुस्त रवैये के चलते बाघ मौत की भेंट चढ़ गया था। एक बार फिर जिले में बाघ की आमद की सूचना दे विभाग के जिम्मेदारों को सचेत करने का प्रयास किया जा रहा है।ताकि बाघ की जान बचाई जा सके।
जानकारी के अनुसार अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मनोरी के जंगलों में बाघ की आमद का अंदेशा लगाया जा रहा है।पिछले कुछ दिनों में 3-4 मवेशियों का शिकार हुए है ग्रामीणों का कहना है कि ये शिकार बाघ कर रहा है बाघ की आमद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
आई विटनेस न्यूज 24 के स्ट्रिंगर खबर पर पैनी नजर बनाए हुए है।अब देखना यह है कि विभाग इसबार कितनी गंभीरता से लेता है इस बाघ की आमद को..........?
