जाली हस्ताक्षर करके पंचपर्मेश्वर योजना के ₹144000 की राशि निकाल ली, शिकायतकर्ता महीनों से भटक रही दर दर
जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 2 फरवरी
डिंडोरी समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम अतरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार को संबंध में नहीं हो रही कार्यवाही दर-दर भटक रही ग्राम पंचायत पथरिया सरपंच देखा जाए तो पंचायत के सरपंच ने ग्राम रोजगार सहायक सहित सचिव की शिकायत लिए दर-दर भटक रही है पर ग्राम पंचायत के सरपंच को भी न्याय नहीं मिल पा रहा है देखा जाए तो पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर तमाम तरह के आवेदन कलेक्टर डिंडोरी सहित जिला पंचायत के अधिकारियों को दिया जा चुका है देखा जाए तो इन दिनों भ्रष्टाचार इतने चरम पर आ चुका है मानो इन पर स्वयं ब्रह्मा जी से अमृत प्राप्त हो, विभाग ही सचिव और रोजगार सहायक को बचाने में लगा हुआ है
और कार्यवाही की आस लिए ग्राम पंचायत अतरिया सरपंच को न्याय पाने जगह-जगह भटकना पड़ रहा है गुहार लगानी पड़ रही है देखा जाए तो पंचायत में तरह-तरह के मामले सामने आते हैं जिन्हें जिम्मेदार अधिकारी सांठगांठ कर कार्यवाही से बचा ले जाते हैं और सैकड़ों की तादाद पर शिकायत पत्र विभाग के डस्टबिन पर पड़े धूल खा रहे होते हैं इन दिनों ग्राम स्तर से लेकर प्रदेश व केंद्र स्तर पर भी इसी प्रकार की कार्यवाही नाही हो पा रही है जिससे भ्रष्ट लोगों के हौसले बुलंद ग्राम पंचायत पथरिया के पूर्व स्वर्गीय सरपंच शाहदरा भाई की मृत्यु के बाद कार्यवाहक सरपंच को वर्ष 2021 में सरपंच का पदभार ग्रामीणों व पंचायत के अधिकारियों के संज्ञान में लेते हुए पदभार ग्रहण किया था
जिसके बाद पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक ने वित्तीय धोखाधड़ी करने के संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराते हुए बताया था कि दिनांक 15 जुलाई 2021 को ₹50000 की राशि निकालने के बाद बिल क्रमांक 170 से दिनांक 13 अगस्त 2021 को सरपंच के जाली हस्ताक्षर करके रोजगार सहायक द्वारा पंचपर्मेश्वर से ₹144000 की राशि निकाल ली गई जिसकी शिकायत 19 नम्बर 2021को थाना समनापुर में भी की थी पर थाना समनापुर द्वारा शिकायत पत्र की पावती नहीं दी गई।
जिसके चलते अब तक कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद है,और कार्यवाही की आस लिए सरपंच जगोतिन बाई दर दर भटक रही है। इसके आगे का खुलासा भी आपको क्रमशः दिखाया जाएगा।