सेल्स मेंन को पद से पृथक करने कलेक्टर के नाम ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सेल्स मेंन को पद से पृथक करने कलेक्टर के नाम ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन



आई विटनेस न्यूज़ 24 डिंडोरी  जांच की कार्यवाही से न खुश ग्रामीणों ने एक  बार फिर  लगाई कलेक्टर से गुहार ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान पंडरी टोला संचालक की लापरवाही के विरुद्ध 24/08/21 को शिकायत की गई थी जिसपर जिसकी जांच  शहपुरा से अधिकारी जयंत उसराठे द्वारा  जांच किया गया था जो कि संतोषजनक नही था उनके द्वारा आज भी वही रवैया है जिससे सभी ग्रामीण नाराज है वही उन्होंने बताया कि माह जनवरी में सिर्फ 5 किलो राशन दिया जा रहा है जबकि  पास के ही गांव में 2 किलो फ्री और 2 किलो राशि मे  दिया जा रहा है, जब इस विषय मे संचालक से पूछा जाता है तो उनके द्वारा पुलिस चौकी महेंदवानी रिपोर्ट की जाती और  संचालक के ससुर /सास  मातु सिंह द्वारा लड़ाई झगड़ा करवाता है, तो कभी सही-सही राशन वितरीत नही किया द जाता है, ग्रामीणों ने मांग की है कि पिछला शेष जो राशन नही दिया गया है उसे दिलवाने की मांग रखी और साथ ही संचालक पर कार्यवाही की मांग की है।