राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 25 फरवरी,जनपद पंचायत डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बूडन रैयत जहां आजादी के 70 बरस बीत जाने के बाद भी यहां के मूलनिवासी बैगा जनजाति के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं! आज भी इनके शौचालय नहीं बने हुए हैं, जबकि सरपंच पति मुकेश धुर्वे इनके शौचालयों की राशि अपने खातों में निकाल लिया है ,जबकि धरातल में शौचालय बने ही नहीं है, और कुछ इक्का-दुक्का बने हैं, तो वह भी अधूरे पड़े हुए हैं, जो उपयोग करने की स्थिति में नहीं है! सरपंच पुष्प लता धुर्वे पति मुकेश धुर्वे सचिव चंद्रप्रकाश पिटानिया शासन की आंखों में धूल झोंकते हुए, बगैर निर्माण कार्य कराए ही लाखों रुपए फर्जी बिल वाउचर लगाकर निकाल लिए है,ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच पति मुकेश धुर्वे पूरी ग्राम पंचायत बूडन में फर्जीवाड़ा मचा करके रखा है, पंच परमेश्वर मद से वर्ष 2017 में सीसी सड़क निर्माण कार्य सेवा के घर से हीरा के घर तक स्वीकृत दिनांक 14/04/ 2017 लागत राशि ₹471200 की स्वीकृति हुई थी, जिसकी लागत राशि को बिना निर्माण कार्य कराए ही फर्जी बिलों के माध्यम से पूरी राशि आहरित कर ली गई, और आज दिनांक तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू ही नहीं किया गया है ,सेवा के घर से हीरा के घर तक आज भी धूल उड़ रही है, ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सरपंच, सचिव के द्वारा 2 वर्ष पहले निर्माण स्थल पर गिट्टियां गिराए थे, बाद में उसे उठाकर के सरपंच पति के द्वारा किसी अन्य को बेच दिया गया, ऐसे ही मुख्य मार्ग से शांति धाम के लिए सीसी सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था, वहां पर भी सरपंच ,सचिव के द्वारा पूरी राशि निकाल दी गई है ,जबकि निर्माण कार्य अभी भी शुरू ही नहीं हुआ है! निर्माण स्थल पर लोगों को दिखाने के लिए 2 ट्राली गिट्टी पड़ी हुई है, जबकि पूरी राशि हड़प कर ली गई है! ऐसे ही न जाने कितने निर्माण कार्य आज भी अधूरे पड़े हुए हैं!
