आईविटनेस न्यूज़ - 24, सोमवार 7 मार्च, डिण्डौरी महिला शक्ति संगठन डिंडोरी ने अपना 19वां वार्षिक उत्सव मनाया, आयोजन स्वाधीनता के अमृत महोत्सव एवं सशक्त महिला विषय पर आधारित था ।
उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से संगठन अध्यक्ष श्रीमती शिखा राय, स्मिता पोपट ,रेखा सोनी, चंद्रकांता कुशवाहा ,ऊर्वशी प्रश्ननानी,सरिता बर्मन, पूजा केशवानी, मीना प्रश्ननानी, माधुरी मिश्रा ,माला बर्मन सुरेखा बर्मन चंद्रकला दुबे अनीता उपाध्याय सहित संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य बहनों के अलावा नगर की बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया था और विजेताओं को संगठन की ओर से पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सशक्त महिला विषय पर विविध वेशभूषा नृत्य प्रतियोगिता केस विन्यास स्टाइलिश साड़ी पहनना मेहंदी नेल आर्ट जैसे अनेक प्रतियोगिताओं नगर की बहनों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।आयोजित की गई थी। 18 सो 57 का स्वतंत्र्य समर विषय पर कविता लेखन और विभाजन की विभीषिका ,स्वतंत्र्य समर में कवियों लेखकों और पत्रकारों की भूमिका ,तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए ।पुरस्कार पाने वाले बहनों में प्रमुख रूप से स्वाति दुबे मधु परते,निधि सरावगी, माही केशवानी ,प्रज्ञा बर्मन ,सुरेखा अर्थ अवधिया ,वर्षा , आरती, खुशबू,परवीन बानो,सुमन, अनन्या, रेणु पाठक आदि थीं।
आयोजन नगर के मध्य स्थित किशोरी मैरिज गार्डन में दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक चलते रहा।
