धान खरीदी में किसानों से बोरी के वजन की आड़ में 300 सौ ग्राम धान ली गयी ज्यादा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

धान खरीदी में किसानों से बोरी के वजन की आड़ में 300 सौ ग्राम धान ली गयी ज्यादा


भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 1 मार्च, डिंडोरी जिले के विकासखंड समनापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुकररामठ, व ग्राम  छांटा मे धान खरीदी केंद्र में किसानों से (बारदाना) बोरी के वजन के आड़ में किसानों ने धान खरीदी केंद्र के लेम्स प्रबंधक "नारायण सिंह ठाकुर" के द्वारा तीन सौ ग्राम बोरे में ज्यादा धान किसानों से ली गई।
किसानों का आरोप है, क्षेत्र के किसानों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से लेकर सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत दर्ज की है जिसकी जांच जिला आपूर्ति अधिकारी डिंडोरी के द्वारा की गई।
 जांच प्रतिवेदन के अनुसार जांचकर्ता अधिकारी द्वारा अपने प्रतिवेदन में यही बताया है कि मौके पर किसानों के कथन लिए गए जिसमें एक किसान राजकुमार दुर्वासा पिता बुद्धू सिंह दुर्वासा निवासी कुकररामठ  के द्वारा यह कथन दिए गए कि उनकी धान उनके द्वारा 18 जनवरी 2022 दिनांक को केंद्र में लाई गई थी,  जबकि समिति द्वारा पूर्व में भी इनके एस एम एस में 17 जनवरी 2022 को करवा दिए  गए एक दिन पहले, यह जांच का विषय है।
जांच अधिकारी के द्वारा प्रत्येक बोरी मे 40kg 300g, कृषकों से अधिक धान लिया गया है  इसके पूर्व में भी आपकी संस्था अंतर्गत संचालित धान खरीदी केंद्र छांटा की जांच में जांच अधिकारी द्वारा दिनांक 11/1/ 2022 को की गई थी, जिसमें उक्तानुसार  अनियमितताएं उनके द्वारा प्रतिवेदन की गई थी,  शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए स्वयं को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नियम निर्देशों की अवहेलना करते हुए कार्य कर रहे हैं । ऐसा पाया गया था।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।