जिला प्रतिनिधि की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 6 मार्च,सरकार के निर्देशानुसार शासन की योजनाओं को विधिवत ग्राम वासियों को जानकारी देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा लगाकर सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को अवगत कराया जाता है लेकिन ग्राम पंचायत आमा डोंगरी मैं एक अलग ही मामला देखने को मिला हालांकि आप सभी जानते हैं ग्राम पंचायतों में हर बिंदुओं का पालन बहुत ही कम लोग करते हैं बगैर ग्रामसभा लगाए सभी काम हो जाते हैं केवल उपस्थित सरपंच सचिव रोजगार सहायक फर्जी प्रस्ताव बनाकर सील साइन कर अपने मनमर्जी करते रहते हैं ऐसा ही मामला
बजाग जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत आमा डोंगरी खिरसारी में एक गरीब महिला प्रधानमंत्री अवास शासन की योजनाओं से वंचित है श्रीमती रेखा विश्वकर्मा जो आए दिन बीमारी से पीड़ित रहती हैं जिसके दो बच्चे हैं पति शराबी है बहुत ही जर्जर टूटे फूटे कच्चे मकान में रहने को मजबूर है मकान की हालत बहुत खराब है दिन तो जैसे तैसे गुजर जाता है लेकिन रात होते ही मकान गिरने के डर के साए में भोर होने का इंतजार करते रहते हैं मेहनत मजदूरी करके किसी भी तरीके से अपने बच्चों का पालन पोषण कर पढ़ाती लिखाती हैं लेकिन रहने को लिए छत नहीं है जब पीड़ित महिला से जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि कई वर्षों से इसी कच्चे झोपडी में बच्चे सहित रह रही हुं मुझे तो शासन की योजनाओं के बारे में मालूम ही नहीं ना ही कोई ग्राम पंचायत के जिम्मेदार भी शासन की योजनाओं की जानकारी नहीं देते जबकि सच तो यह है कि ऐसे बेसहारा जर्जर टूटी फूटी झोपडी में रहने वाले को पहली प्राथमिकता है लेकिन ऐसा नहीं है इससे साफ स्पष्ट होता है कि पंचायत के जिम्मेदार सचिव सरपंच की लापरवाही के कारण पीड़ित महिला को शासन की योजनाओं से वंचित रहना पड़ा है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पीड़ित महिला को शासन की योजनाओं का फायदा मिल पाता या नहीं।
