भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 5 मार्च,मामला जनपद पंचायत डिण्डोरी के सरस्ताल बघाड़ का है जहाँ के हृदय सिंह भवेदी पूर्व सचिव ग्राम पंचायत नारायणडीह रैयत ने थाने में आकर सप्लायरों के विरुद्ध लाखो की धोखाधड़ी की लिखित शिकायत की है।मामला 2014 से 2019 के बीच आये ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यो का है जिसमे माध्यमिक शाला भवन , आंगनवाड़ी भवन , सुदूर ग्राम सम्पर्क सड़क एवं शौचायल और सी.सी. रोड निर्माण कार्य का है।
जिसपर उक्त सचिव का आरोप है कि सीसी सड़क निर्माण के लिये सप्लायर को एडवांस दिया गया था मगर सप्लायर ने एडवांस लेने के बाद कार्य नही किया।
आज 5 मार्च शनिवार को एसपी ऑफिस में आकर पूर्व सचिव ने शिकायत कर बताया कि में नारायणडीह रैयत में वर्ष 2014 से 2019 तक मैं सचिव के पद पर पदथ रहा हूँ , इस दौरान मेरे ग्राम पंचायत में अलीम भाई जान निवासी विक्रमपुर और केशव प्रसाद दुबे ( सेल्स मेन ) निवासी ग्राम नेवसा के द्वारा माध्यमिक शाला भवन , आंगनवाड़ी भवन , सुदूर ग्राम सम्पर्क सड़क एवं शौचायल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था ,
जिसमें उक्त सप्लायरों के द्वारा सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए अग्रिम राशि अलीम भाई जान 4,41,000 / ( चार लाख इकतालीस हजार रुपये ) और केशव प्रसाद दुबे 2,45,000 / ( दो लाख पैंतालीस हजार रूपये ) ली गयी थी , मगर इनके द्वारा आज दिनांक तक कार्य स्थल पर न कोई सामग्री उपलब्ध करायी गयी हैं , और न ही राशि वापस की जा रही है , फोन से संपर्क करने पर फोन स्विच ऑफ़ कर लेते हैं , जब कहीं मिलते हैं तो तुम्हें जो करना है कर कह कर धमकी देते हैं ।
पूर्व सचिव ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए सप्लायर्स के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर राशि जमा कराने की गुहार लगाई है।
