भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 3 मार्च,
डिंडोरी-दिनांक 28/02/2022 को थाना कोतवाली अन्तर्गत दिनांक 01/03/22 को मुलेयाटोला गिरधर प्रशनानी के खेत में एक 16 से 20 वर्ष की अज्ञात लड़की का शव नग्न अवस्था में मिला था जिसकी सूचना पर मौके के पहुँच कर वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ0एस0एल) टीम को सूचित किया गया घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्वयं घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री रवि प्रकाश कोल महोदय के निर्देशन में मृतिका की पहचान हेतु एसआईटी का गठन कर जांच प्रारंभ करने के आदेश दिये जाँच दौरान मर्ग क्र0 08/2022 धारा 174 जा०फौ0 तु व आरोपी की पतातलाश कायम कर शॉर्ट पी0एम() रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर दौरान जाँच विवेचना एसआईटी को घटना से संबंधित प्रत्येक बिंदुओं पर बारीकी से परीक्षण तथा सभी संदिग्धों से बारीकी से पूछताछ करने के निर्देश दिये। SIT ने घटना से संबंधित प्रत्येक बिंदुओ को ध्यान में रखते हुये तथा मृतिका की पहचान निवासी ग्राम भाखा अमरपुर के रुप मे कर मृतिका के फोन नं0 की काल डिटेल प्राप्त कर उससे प्राप्त संदिग्ध नंबरो को तस्दीक करने पर संदेही प्रदीप परिहार नि० गल्ला गोदाम डिण्डौरी को पूछताछ हेतू अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से एवं तकनीकी साक्ष्यों का अवलोकन कर उससे बारीकी से पूछताछ की गई जो पूछताछ पर बताया कि वह मृतिका को आरोपी पहले से जानता था दोनों के बीच में बातचीत होती थी आरोपी मृतिका से एक तरफा प्यार करता था। आरोपी के व्दारा मृतिका को अपने प्यार को मनाने के लिये बहुत बार कोशिश की गई किंतु मृतिका आरोपी का प्यार स्वीकार नहीं करती थी। आरोपी व्दारा मृतिका के प्रेम में पडकर उसे समय समय पर रुपये भी दिया था पर कुछ दिनो से मृतिका आरोपी से बात नही करती थी। पैसे माँगने पर पैसे नहीं देती थी। इस बात से आरोपी के मन में मृतिका के प्रति गुस्सा व बैर था। घटना दिनाँक को आरोपी ने मृतिका से संपर्क करने का प्रयास किया जो मृतिका व्दारा आरोपी से बात ना करते हुये उसका फोन काट रही थी। घटना दिनाँक की शाम को मृतिका ने आरोपी की माँ को फोन कर गंदी गंदी गालियाँ भी दी थी। जिससे आरोपी के अंदर मृतिका के प्रति बहुत ज्यादा गुस्सा होने से आरोपी व्दारा मृतिका को सबक सिखाने के लिये और उसकी हत्या करने के लिये योजना बनाकर पूरी तैयारी के साथ घटना दिनाँक को मृतिका को रात में करीब 10.30 बजे फोन कर घर के बाहर राजूसा स्कूल के पीछे बुलाया गया। मृतिका के आने पर आरोपी व्दारा योजनाबध्द तरीके से मृतिका को मारपीट कर डराकर समीप मे भर्रा पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कारित करना व उसकी पहचान छुपाने हेतू पत्थरो से मारकर उसका चेहरा खराब कर दिया। मृतिका की करीबी सहेली से भी पूछताछ की गई जो बताई कि मृतिका व आरोपी प्रदीप के बीच बातचीत होती थी व प्रदीप मृतिका से एकतरफा प्यार करता था। अब तक की जाँच विवेचना मे आरोपी प्रदीप परिहार द्वारा मृतिका से एकतरफा प्यार व पैसे की बात को लेकर घटना दिनाँक को स्वयं के द्वारा उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया गया है।
घटना के खुलासा करने में शामिल SDOP रवि प्रकाश द्वारा गठित एसआईटी टीम में निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली सी. के. सिरामे, थाना प्रभारी अजाक भुपेन्द्र आर्मो, उनि अनुराग जामदार, सुश्री गंगोत्री तुरकर, सउनि मुकेश बैरागी, बिपिन जोशी, अतुल हरदाहा, सुधीर पटेल, प्र0आर0 295 सतीष मिश्रा, 141 के.के. श्रीवास, 245 अभिमन्यू वर्मा, 297 के.पी. सिंह, आर. 260 संदीप साहू,318 देवेंद्र,368 सुनील गुर्जर, 416 म. आर. भगवती रावत की सराहनीय भूमिका रही है। जिन्हे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने नगद पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
