जिला प्रशासन पंडाल उखडवा कर कर रहा है तानाशाही
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 22 अप्रैल,भीषण गर्मी में अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, एवं सहायिका एक माह से अधिक समय से धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूर्ण कराने की मांग शांतिपूर्ण तरीके से जिला कलेक्टर के सामने धरना प्रदर्शन कर कर रही हैं। मध्य प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन सहानुभूति पूर्वक विचार करना तो दूर तानाशाही रवैया को अपनाकर धरना प्रदर्शन स्थल से टेट पंडालों को उखड़वाकर, धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही बहनों को सेवा से पृथक का आदेश जारी कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह अपने आप को मामा कहते हैं लेकिन मामा के राज में भांजीयो के धरना प्रदर्शन पर जिस तरह से जिला प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की गई है, भरी धूप पर बैठने को मजबूर किया गया है इससे लगता है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार का जिला प्रशासन के ऊपर कोई नियंत्रण नहीं है, जिला प्रशासन मनमर्जी से कार्यवाही को अंजाम दे रहा है। भीषण गर्मी में जहां लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है वही तपती दोपहर में अपनी मांगों को लेकर इस भीषण महंगाई के दौर में धरना प्रदर्शन कर रही बहनों पर की गई कार्यवाही की जिला कांग्रेस कमेटी निंदा करती है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, एवं सहायिकाओं की लंबित मांगों को शीघ्र पूर्ण कराने , एवं जिन बहनों की सेवाएं समाप्त की गई है उन्हें सेवा में तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन स्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा कि गई तानाशाही पूर्ण कार्यवाही की जांच कराने की मांग की है।
