बैहर से अरविन्द चौधरी की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 18 मई,जनपद पंचायत बिरसा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भूतना के ग्राम कूदान में सी. सी. ऍफ़ बालाघाट और पर्यावरण बचाओ अभियान टीम बिरसा की संयुक्त कार्यवाही से एक सौ इकतीस बल्लिया जप्त कर ली गईl बता देन आपको की वन श्रमिक लाल के घर से 48 नाग बल्लिया और लक्षनु के घर से 83 नग बल्लिया जप्त की गई l मुखबिर की सूचना पर वन - विभाग ने और पर्यावरण बचाओ अभियान बिरसा की टीम ने चुप-चाप दोनों श्रमिकों के घर दबिश दी जहाँ दोनों के घर के आस -पास से कुल 131 नाग बल्लियां जप्त कर ली गई है l इन आरोपियों के साथ वन रक्षक के मिले होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है बिना किसी संरक्षण के इतना बड़ा काम करना मुश्किल है l
