धरना प्रदर्शन के बाद जागते है अधिकारी वर्षों से चल रहा लीपा पोती का काम जिम्मेदार ढीठ बने बैठे कुर्सी पर
आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 17 जून, नगर परिषद के कार्यप्रणाली से नाराज़ वार्ड वासियों ने मुख्य मार्ग पर दिया धरना, बार बार मौखिक शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा था निराकरण, महीनों से अधूरे पड़े सड़क निर्माण को लेकर भी हुए बड़े प्रयास ऐसी ही कई समस्याओं को लेकर लगातार क्षेत्र वासियों ने नगर परिषद और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी अवगत कराया इसके बावजूद भी आज तक नगर के वार्डो मे आसुविधाओं की कहीं कोई कमी नहीं है जिससे नाराज़ वार्ड के निवासियों ने धरना प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारियों को सचेत किया तब जाकर कहीं अधिकारियों कि नींद खुली और वार्डो का मुआयना करने पहुंचे इस बीच नाराज़ क्षेत्र वासियों ने एसडीएम बलवीर रमन को वार्ड की आप बीती बताई वार्ड वासियों ने कई बार शिकायत के माध्यम से नगपरिषद को पत्र लिख कर बताया कि वार्डो में वारिस के पहले सभी नालो को पूरी तरह से साफ कराए और अधूरे निर्माण कार्यों को भी जल्द पूर्ण करे,तथा सड़कों और रंग मंचो को दुरुस्त करे। जिससे बारिश के दिनों में वार्ड के निवासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
मोक पर पहुंचे एसडीएम, रमन ने वार्डो के हालात को भली भांति देखा और जाना वहीं क्षेत्र वासियों ने वार्ड का भ्रमण भी माननीय एसडीएम महोदय को कराया जंहा उन्हें कई अनिमित्ताए भी मिली पर सवाल सिर्फ व्यवस्था ही दुरुस्त करने का नहीं है सवाल यह भी है कि जब इतने शिकायतों के बात नगर परिषद नहीं जगा तो दोसियो पर जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते है या, मामले को टेबल के नीचे हाथ डालकर शांत कर दिया जाएगा ?
