भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 18 जून,मध्यप्रदेश सरकार करोड़ो का बजट दे अपनी जनता को खुशहाल करने की कोशिश में कोई कसर नही छोड़ रही है,वहीं डिण्डोरी जिले का डीएम जिले की समस्याओं को कम करने पुरजोर प्रयास कर रहे है,समय समय मे बैठक रख समस्याओं के हल के लिये निर्देशित,और लापरवाहों को दंडित भी करते है, मगर उनके मातहत कर्मचारी उनकी इस मेहनत पर पानी फेरते नजर आते है।
जिले में बने सिंचाई के लिये डैम और नहरे किसानों के लिये अनुपयोगी है इसकी खबर लगातार प्रकाशित होती है,मगर जिम्मेदार इनपर कोई तवज्जों नही देते।भाजपा के अमृतकाल में अमृत सरोवर पर खूब जोर दिया जा रहा है,मगर जो पहले से बने है उनपर जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे।इस अमृत काल मे यदि इनका भी जीर्णोधार हो जाये तो ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिल जाये।ग्रामीण गाला फाड़ फाड़ कर,चप्पल घिस घिस कर जिम्मेदारों को समस्या से अवगत कराते है,मगर जिम्मेदारो के कानों में जूं तक नही रेंगती।ऐसा ही एक मामला डिंडोरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत माधवपुर का सामने आया है।
सिंचाई विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत माधवपुर में बनाया बांध, जब से बना है तब से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बांध से किसानों को कहीं से लाभ नहीं मिल पा रहा है इस बांध की नहर जगह जगह से फूटी है जिसके चलते ग्रामीणों को कोई प्रकार का इस बांध से लाभ नहीं मिल पा रहा है इसकी शिकायत को लेकर कई बार जिम्मेदारों और विधायक ओमकार मरकाम को अवगत कराया गया। मगर आश्वाशन मिला समाधान नही और कोई कार्यवाही भी नहीं। जिले में ऐसे कई बांध बने हुए हैं जिसमें ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।बुद्धिजीवी ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकार कहती है सिंचाई परियोजना के द्वारा किसानों को लाभ दिया जा रहा है लेकिन इधर डिंडोरी जिले के सिंचाई विभाग के एसडीओ उपयंत्री शायद भ्रष्टाचार में लिप्त है? इसलिए किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है !
